25 मार्च 2025 - 21:46
गज़्ज़ा मे सुनियोजित रूप से हो रहा है फिलिस्तीनी जनता का जनसंहार 

आतंकवादी ज़ायोनी शासन, संयुक्त राज्य अमेरिका और कुछ यूरोपीय सरकारों के समर्थन से, निर्दोष फिलिस्तीनी बच्चों और असहाय परिवारों का व्यवस्थित नरसंहार कर रहा है।

गज़्ज़ा मे जारी जनसंहार की निंदा करते हुए ईरान ने कहा कि यह सब एक योजना के तहत किया जा रहा है। 

अवैध राष्ट्र ने एक ही दिन मे 180 से ज़्यादा बच्चों की हत्या कर के 7 दशक से चले आ रहे मुस्लिम जनसंहार के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बकाई ने अपने एक्स पेज पर लिखा कि  विश्व समुदाय अच्छी तरह समझ चुका है कि अवैध राष्ट्र फिलिस्तीन मे सुनियोजित रूप से नस्लकुशी मे लगा हुआ है। 

यूरोप के कई देश और अमेरिका इस्राईल का समर्थन जारी रखते हुए फिलिस्तीन मे जातीय सफाये और नस्लकुशी मे लगे हुए हैं ।  

आतंकवादी ज़ायोनी शासन, संयुक्त राज्य अमेरिका और कुछ यूरोपीय सरकारों के समर्थन से, निर्दोष फिलिस्तीनी बच्चों और असहाय परिवारों का व्यवस्थित नरसंहार कर रहा है।

 उन्होंने कहा: "मानवता निर्दोष फिलिस्तीनी बच्चों के नरसंहार से शर्मिंदा है, जबकि संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संस्थाओं की निष्क्रियता और आपराधिक चुप्पी इन घावों पर नमक छिड़कने के समान है।"

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "अब समय आ गया है कि विश्व समुदाय होश में आए और इतिहास के सबसे बड़े खूनी उत्पीड़न के खिलाफ खड़ा हो, फिलिस्तीनी बच्चों के खिलाफ बर्बर अपराध करने वालों के लिए माफी समाप्त करे, तथा गज़्ज़ा में नरसंहार के सबसे जघन्य अपराध करने के लिए ज़ायोनी सरकार और उसके समर्थकों पर मुकदमा चलाए।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha