23 मार्च 2025 - 15:01
संभल को हिन्दू तीर्थ बनाने की तैयारी, एक्शन में प्रशासन 

हिंदू लोगों का मानना है कि इस कुंए के पानी को 6 महीने लगातार पीने से ज्ञान में बढ़ोतरी होती है, और इस कुएं के पानी से नहाने से सारी इच्छाएं भी पूरी होती है।

 पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद को निशाना बनाकर शुरू किये गए विवाद के बाद अब इस शहर को हिन्दू तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की ककोशीश शुरू कर दी गयी है।  संभल के मुस्लिम बाहुल्य सराय तरीन क्षेत्र के मोहल्ला दरबार में प्रशासन द्वारा एक विशाल और पूराने कुआं की सफाई कराई जा  रही है। दावा किया जा रहा है कि इस कूप का जिक्र प्राचीन हिंदू ग्रंथों में है, और इसका हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है। 

संभल जिले के मुस्लिम बहुल इलाका मोहल्ला दरबार में प्रशासन के तरफ से प्राचीन रसोंदक कूप की सफाई करवाई जा रही है। हिंदू लोगों का मानना है कि इस कुंए के पानी को 6 महीने लगातार पीने से ज्ञान में बढ़ोतरी होती है, और इस कुएं के पानी से नहाने से सारी इच्छाएं भी पूरी होती है।  संभल नगर पालिका की टीम इस कुएं की सफाई कर रही है। बात दें कि अब-तक इस कूप में कूड़ा करकट फेंका जाता था। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha