तुर्की में इस्तांबुल के मेयर की गिरफ्तारी के बाद अर्दोग़ान के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन थमने का कोई संकेत नहीं है। राष्ट्रपति चुनाव में अर्दोग़ान के खिलाफ उतरने का ऐलान करने वाले इस्तांबुल के मेयर इकराम इमामोग़्लू के मामले की सुनवाई करते हुए तुर्की की एक अदालत ने उनकी हिरासत बढ़ाने का आदेश दिए हैं, इस आदेश के बाद देश में हो रहे प्रदर्शनों के और तेज होने की आशंका है। यह गिरफ्तारी राष्ट्रपति अर्दोग़ान के खिलाफ बढ़ते विरोध का संकेत है और देश में राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ा सकती है।
इमामोग्लू की परेशानी अदालत ने और बढ़ा दी है, अदालत ने इमामोग्लू को भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुकदमे का नतीजा आने तक जेल में रखने का आदेश दिया है, जिसके बाद उनके समर्थन में होने वाले प्रदर्शनों के उग्र होने की आशंका जताई जा रही है।
इमामोग्लू को एक प्रमुख विपक्षी नेता और लंबे समय से राष्ट्रपति अर्दोग़ान का संभावित प्रतिद्वंदी माना जाता है, उन्हें बुधवार को सरकार ने कथित भ्रष्टाचार और आतंकवाद के आरोप में हिरासत में ले लिया था। जिसकी वजह से देशभर में प्रदर्शन शुरू हुए थे। इमामोग्लू ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए इन्हें ‘बदनाम करने के अभियान’ का हिस्सा बताया है।
इमामोग्लू के सहयोगी अंकारा के मेयर मंसूर यावस ने मीडिया से कहा कि जेल जाना न्यायिक प्रणाली के लिए अपमानजनक है।
आपकी टिप्पणी