25 मार्च 2025 - 18:17
मक़बूज़ा फिलिस्तीन में नेतन्याहू के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन, तल अवीव जाम 

ज़ायोनी मीडिया ने बताया कि पुलिस ने नेसेट के आसपास सड़कें अवरूद्ध करने वाले प्रदर्शनकारी लोगों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है।

ग़ज़्ज़ा में फिलिस्तीनी नागरिकों का जनसंहार कर रहे नेतन्याहू केखिलाफ मक़बूज़ा फिलिस्तीन में विशाल प्रदर्शन तेज़ हो गए हैं।  ज़ायोनी संसद को जाने वाले मार्गों को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया है। 

अल जजीरा ने हिब्रू अखबार हारेत्ज़ का हवाला देते हुए कहा कि ज़ायोनी पुलिस ने उन प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया, जिन्होंने मक़बूज़ा क़ुद्स में नेसेट (ज़ायोनी संसद) के आसपास की सड़कें बंद कर दी थीं।

ज़ायोनी मीडिया ने बताया कि पुलिस ने नेसेट के आसपास सड़कें अवरूद्ध करने वाले प्रदर्शनकारी लोगों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है।

ज़ायोनी प्रदर्शनकारियों ने शिन बेट के प्रमुख को बर्खास्त करने के नेतन्याहू के फैसले का विरोध किया और ग़ज़्ज़ा पट्टी में बंद कैदियों को रिहा करने के लिए संघर्ष विराम समझौते को लागू करने के लिए कैबिनेट की प्रतिबद्धता की मांग की है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha