रूस के खिलाफ अमेरिका और नाटो की जंग लड़ रहा यूक्रेन इस युद्ध की दलदल से चाहकर भी नहीं निकल पा रहा है। एक तरफ रूस के ताबड़तोड़ हमले, दूसरी तरफ नाटो और अमेरिका की तरफ से लंबी दूरी के हथियार पर रोक ने जेलेंस्की को परेशान कर दिया है।
जेलेंस्की को अमेरिका और यूरोप से अपने प्लान पर काम करने की अनुमति नहीं मिल पा रही है। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जर्मनी यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। बर्लिन में वह जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस के नेताओं के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा करेंगे। बाइडेन की इस यात्रा से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वॉशिंगटन में जंग खत्म करने को लेकर एक 'विक्ट्री प्लान' पेश किया था। माना जा रहा है कि इसे लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।