ग़ज़्ज़ा में जारी जनसंहार और यूक्रेन युद्ध के कारण पश्चिमी देशों और उनकी हथियार निर्माता कंपनियों की चांदी ही चांदी है यही कारण है कि पश्चिमी देश नहीं चाहते कि यह संकट हल हों। BAE SYSTEMS जैसी हथियार बनाने वाली पश्चिमी देशों की कुछ कंपनियों ने यूक्रेन और गज्जा जनसंहार के दौरान अभूतपूर्व मुनाफा कमाया है।
हथियारों का निर्माण करने वाली पश्चिमी देशों की कंपनियां ब्रिटेन और अमेरिका जैसी सरकारों के राजनीतिक प्रभाव व शक्ति का प्रयोग करके यूक्रेन और मक़बूज़ा फिलिस्तीन में संकट के जारी रहने की इच्छुक हैं।
न्यूयार्क टाइम्स ने इस संबंध में ग़ज़्ज़ा जनसंहार जारी रहने के बहाने पश्चिम के नये हथियारों के आने की ओर संकेत करते हुए लिखा है कि ग़ज्जा की जंग हथियारों का निर्माण और उनके बेचने का सबसे महत्वपूर्ण कारण बन गयी है और हथियारों की आपूर्ति करने वाले पश्चिमी देशों विशेषकर अमेरिका की मज़बूती का कारण बनी है।
ज़ायोनी सरकार ने सात अक्तूबर 2023 से पश्चिमी देशों के व्यापक समर्थन से गज्जा पट्टी और पश्चिमी किनारे पर फिलिस्तीन के निहत्थे और मज़लूम लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है।