ग़ज़्ज़ा में फिलिस्तीनी जनता के जनसंहार में लगे इस्राईल को आर्थिक एवं सैन्य सहायता दे रहे अमेरिका और ब्रिटेन ने ज़ायोनी हितों को निशाना बना रहे यमन पर बर्बर हमले करते हुए भारी तबाही मचाई।
यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के अतिक्रमणकारी संयुक्त हवाई हमलों में 16 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए। यमन की ओर से सार्वजनिक रूप से स्वीकार की गई मौतों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। अमेरिकी अधिकारियों ने इसे लाल सागर और अदन की खाड़ी में ज़ायोनी जहाजों पर यमनी बलों के हमलों में हालिया वृद्धि की प्रतिक्रिया बताया।
लाल सागर में यूएसएस ड्वाइट डी. आइजनहावर विमानवाहक पोत से किए गए हमलों में यूएस. एफ/ए-18 लड़ाकू विमान शामिल थे। हमले में अन्य अमेरिकी युद्धपोतों ने भी भाग लिया।