
20 नवंबर 2023 - 17:34
समाचार कोड: 1413466
यमनी नौसेना ने लाल सागर में बावन लोगों सहित एक इजरायली जहाज का कब्ज़ा करने में कामयाबी हासिल की है और उन्हें यमनी नौसेना ने बंधक बना लिया है। चालक दल सहित जहाज पर सवार सभी लोगों से उनकी नागरिकता का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।
