लीबिया में हिंसक झड़पों का क्रम यथावत जारी है जिसके दौरान दसियों लोगों के मारे जाने की सूचना है।
समाचार एजेंसी फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, लीबिया के जबलुल ग़रबी क्षेत्र “किल्किले” और “अल किला” नगरों में पिछले 9 दिनों से जारी झड़पों में 100 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। सूत्रों का कहना है कि इन दोनों नगरों में चरमपंथियों और ख़लीफ़ा हफ़्तर के समर्थक लड़ाके एक दूसरे पर हल्के और भारी हथियारों से हमले कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि छह दिनों पूर्व सेना ने किल्किले नगर पर गोलाबारी की थी जिसमें कई आम लोग मारे गये थे। इस घटना के बाद जबलुल ग़रबी क्षेत्र में अमाज़ेगी काबिलों की एक आपात बैठक आयोजित हुई जिसमें लीबिया के ज़मीनी व राजनैतिक घटनाक्रम पर चर्चा हुई। बैठक में जबलुल ग़रबी क्षेत्र में हो रहे संघर्ष पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में आप्रेशन अलफजर की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।
इस संबंध में किल्किले एवं उरयान क्षेत्र के लोगोंने शनिवार को घोषणा कर दी थी कि संयुक्त राष्ट्र संघ के दूत बर्नार्ड लियोन के लीबिया में संघर्ष विराम पर पेश किये गये प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ज्ञात रहे कि संयुक्त राष्ट्र संघ की योजना है कि इस देश में तत्काल संघर्ष विराम हो ताकि युद्धग्रस्त क्षेत्रों में मानवीय सहायताएं पहुंचाने में समस्या उत्पन्न न हो।
20 अक्तूबर 2014 - 20:14
समाचार कोड: 645695

लीबिया में हिंसक झड़पों का क्रम यथावत जारी है जिसके दौरान दसियों लोगों के मारे जाने की सूचना है।