अबनाः इस्लामी गणतंत्र ईरान ने घोषणा की है कि इराक़ में ईरान के सैनिक मौजूद नहीं हैं।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने इराक़ में ईरान के सैनिकों की मौजूदगी पर आधारित समाचारों का कड़ाई से खंडन करते हुए इन्हें निराधार बताया है। मरज़िया अफ़ख़म ने शनिवार को कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने इराक़ में अपने सैनिक न तो भेजे हैं और न ही उसकी एसी कोई योजना है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता अफ़ख़म ने इसी प्रकार कहा कि तेहरान, इराक़ के परिवर्तनों पर बहुत नज़दीक से दृष्टि रखे हुए है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इराक़ की सरकार के साथ सहकारिता पर वह हर क्षेत्र में ध्यान दे रहा है।
मरज़िया अफ़ख़म ने इसी प्रकार शुक्रवार के दिन बाक़ूबा में नमाज़ियों पर होने वाले आक्रमण की निदां करते हुए इराक़ की सरकार और आक्रमण का शिकार लोगों के परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की। ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि एसी स्थिति में कि जब इराक़ के वरिष्ठ धर्मगुरूओं के आह्वान पर आतंकवादियों के विरुद्ध संघर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर दृढ़ता आई है और इस संबन्ध में लोग परस्पर सहयोग कर रहे हैं, आतंकवादी एसे में सुन्नी और शीया मतभेद फैलाकर आतंकवाद के विरुद्ध अभियान को कमज़ोर करने के प्रयास मे हैं।
23 अगस्त 2014 - 19:25
समाचार कोड: 632995

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने घोषणा की है कि इराक़ में ईरान के सैनिक मौजूद नहीं हैं।