23 अगस्त 2014 - 19:24
मूसेल से बहुत जल्द हो जायेगा आतंकवादियों का सफ़ाया।

इराक़ में सेना के सलाहुद्दीन आप्रेशन के कमान्डर ब्रिगेडियर जनरल अली फरीजी ने कहा है कि शीघ्र की अंबार और मूसिल में इराक़ का राष्ट्रीय ध्वज फहराया दिया जाएगा।

अबनाः इराक़ में सेना के सलाहुद्दीन आप्रेशन के कमान्डर ब्रिगेडियर जनरल अली फरीजी ने कहा है कि शीघ्र की अंबार और मूसिल में इराक़ का राष्ट्रीय ध्वज फहराया दिया जाएगा।
इराक़ी समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सेना के कमान्डर अली फ़रीजी ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि सेना की विशेष टुकड़ी और सुरक्षा कर्मियों ने उत्तरी इराक़ के क्षेत्रों को आतंकवादियों से मुक्त करने का अभियान आरंभ कर दिया है, कहा कि आईएसआईएस के आतंकी जज़ीरा मरुस्थल से चोरी के सामान के साथ पड़ोसी देशों की ओर भाग रहे हैं। फ़रीजी ने कहा कि शीघ्र ही इराक़ का राष्ट्रीय ध्वज मूसिल और अंबार में फहरा दिया जाएगा जैसा कि हमने सलाहुद्दीन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने बल दिया कि सुरक्षा बल उन क्षेत्रों से बारूदी सुरंगों और बाधाओं को हटाने का काम कर रहे हैं जहां से आतंकवादी भाग खड़े हुए हैं। उनका कहना था कि सुरक्षा बलों के नियंत्रण के बाद क्षेत्र के लोग अपने घरों को लौट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आईएसआईएस के आतंकवादियों पर घेरा तंग से तंग होता जा रहा है और हमारे सुरक्षा कर्मी देश को इन आतंकवादियों से मुक्त कराने का दृढ़ संकल्प ले चुके हैं। उनका कहना था कि सलाहुद्दीन प्रांत को आतंकवादियों से पूर्ण रूप से मुक्त कराने का अभियान जारी है और सेना की कार्यवाही उत्तरी इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों में जारी है। इराक़ी सेना के कमान्डर अली फ़रीजी का कहना था कि मूसिल डैम पर सेना का नियंत्रण हो गया है और सैनिक धीरे धीरे आगे की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने नैनवा प्रांत के क़बाइलियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि थल सेना को इन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादी स्थानीय लोगों के मवेशी और अन्य चीज़ों को चुराकर सीरिया भाग रहे हैं।

टैग्स