23 अगस्त 2014 - 19:24
ईरान व ग्रुप 5+1 के बीच बातचीत के लिये विचार विमर्श जारी।

ईरान के वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार अब्बास इराक़ची ने कहा है कि ईरान और गुट पांच धन एक के बीच वार्ता के नए चरण के लिए निश्चित समय के लिए विचार विमर्श जारी है।

अबनाः ईरान के वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार अब्बास इराक़ची ने कहा है कि ईरान और गुट पांच धन एक के बीच वार्ता के नए चरण के लिए निश्चित समय के लिए विचार विमर्श जारी है।
अब्बास इराक़ची ने शनिवार को युवा पत्रकार क्लब से बातचीत में बताया कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता के नए चरण के स्थान व समय के निर्धारण लिए विचार विमर्श चल रहा है।
इससे पहले ईरानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मर्ज़िया अफ़ख़म ने अपने साप्ताहिक प्रेस सम्मेलन में ईरान और गुट पांच धन एक के बीच वार्ता के नए चरण के बारे में कहा है कि ईरान और गुट पांच धन एक के बीच न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के अवसर पर वार्ता के नए चरण के आयोजन की संभावना है। वार्ता के नए चरण के आयोजन से पहले ईरानी विदेश मंत्री और योरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी के बीच सितंबर के शुरु में भेंट होगी।

टैग्स