1 अगस्त 2014 - 18:01
आतंकवादियों से मुक़ाबले के लिये मूसेल और यूनुस अ. बटालियनों का गठन।

इराक़ के शहर मूसेल में इसके बाद कि दाइश नामक आतंकी टोले ने सभी धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर दिया है, शहर के रहने वाले आम लोगों ने दाइश का मुकाबला करने के लिए हथियार उठा लिये हैं।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः इराक़ के शहर मूसेल में इसके बाद कि दाइश नामक आतंकी टोले ने सभी धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर दिया है, शहर के रहने वाले आम लोगों ने दाइश का मुकाबला करने के लिए हथियार उठा लिये हैं।
अलहयात अख़बार के अनुसार मूसेल के लोगों ने “मूसेल बटालियन” के नाम से फ़ौज तैयार कर दाइश आतंकवादियों से मुक़ाबला करने के लिए हथियार उठा लिया है।
मूसेल बटालियन ने शहर में दाइश के कई चौकियों पर हमला कर तकफ़ीरियों को भागने पर मजबूर कर दिया है।
कहा जाता है कि मूसेल बटालियन के अलावा अल्लाह के नबी यूनुस अलैहिस्सलाम के नाम से भी एक बटालियन मूसेल में बनाई गई है जो आतंकवादियों का मुक़ाबला कर रही है।

टैग्स