अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबनाः इराक में शिया इलाक़ों में हुए कार बम धमाकों में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार बग़दाद के सद्र सिटी क्षेत्र में बुधवार की शाम लगभग 7 बजे एक पेट्रोल पम्प पर उस समय धमाका हुआ जब बहुत सी कारें पेट्रोल भरने के लिए लाइन में खड़ी थीं। अस्पताल और पुलिस सूत्रों के अनुसार इस धमाके में कम से कम 9 लोग मारे गए। दूसरा धमाका स्थानीय समय के अनुसार शाम 6 बजकर 55 मिनट पर अल-अमीन क्षेत्र में हुआ जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। दोनों विस्फोटों में कम से कम 40 लोग घायल भी हुए हैं।
                        31 जुलाई 2014 - 14:44
                    
                    
                            समाचार कोड: 628002
                        
                     
            इराक में शिया इलाक़ों में हुए कार बम धमाकों में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार बग़दाद के सद्र सिटी क्षेत्र में बुधवार की शाम लगभग 7 बजे एक पेट्रोल पम्प पर उस समय धमाका हुआ जब बहुत सी कारें पेट्रोल भरने के लिए लाइन में खड़ी थीं।
 
             
                                         
                                         
                                        