31 जुलाई 2014 - 14:36
इराक़ी फ़ौज ने सैकड़ों आतंकवादियों को जहन्नम रवाना किया।

इराक़ी सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ में आतंकवादियों के विरुद्ध जारी आप्रेशन में सैकड़ों आतंकवादी मारे गए हैं। मरने वालों में दाइश के कमांडर भी शामिल हैं।

अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबनाः इराक़ी सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ में आतंकवादियों के विरुद्ध जारी आप्रेशन में सैकड़ों आतंकवादी मारे गए हैं। मरने वालों में दाइश के कमांडर भी शामिल हैं।
इराक़ी फ़ौज ने बताया है कि आतंकवादियों के विरुद्ध किये जाने वाले अभियान में जहां बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं वहीं पर उनके बहुत से ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया है।
अलअंबार में जारी आप्रेशन में दाइश के तीन सदस्यों को इराक़ी सैनिकों ने गिरफ़्तार किया है। इन आतंकवादियों ने बताया है कि फ़ौज के साथ झड़पों में हाथ लगने वाले उपकरणों को दाइश के आतंकवादी, सीरिया भेज रहे हैं।

टैग्स