26 जुलाई 2014 - 13:40
आतंकवादियों ने हज़रत जरजीस व शीस (अ) के मज़ार भी शहीद कर दिये।

इराक़ के शहर मूसेल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार तकफ़ीरी समूह दाइश ने अलविदा जुमे को अल्लाह के नबी हज़रत जरजीस (अ) के मज़ार को शहीद कर दिया जो मूसेल से चार सौ किलोमीटर की दूरी पर बग़दाद के उत्तर में स्थित है।

अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबनाः इराक़ के शहर मूसेल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार तकफ़ीरी समूह दाइश ने अलविदा जुमे को अल्लाह के नबी हज़रत जरजीस (अ) के मज़ार को शहीद कर दिया जो मूसेल से चार सौ किलोमीटर की दूरी पर बग़दाद के उत्तर में स्थित है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तकफ़ीरियों ने मज़ार में क़ीमती चीज़ों को निकाल कर मज़ार को विस्फोटकों से उड़ा दिया।  उधर बग़दाद से अल-ग़द प्रेस ने रिपोर्ट दी है कि कल रात इस तकफ़ीरी आतंकी टोले ने अल्लाह के नबी हज़रत शीस अलैहिस्सलाम के मज़ार को भी ध्वस्त कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लोगों ने मज़ार को बचाने की कोशिश की जबकि तकफ़ीरियों ने लोगों को मज़ार के पास नहीं जाने दिया। हज़रत शीस अलैहिस्सलाम का मज़ार मूसेल में था।  गौरतलब है कि तकफ़ीरी टोले दाइश ने गुरुवार को जनाबे यूनुस और जनाबे दानियाल (अ) के मज़ारों को ध्वस्त कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि जहां जहां तकफ़ीरी समूह का कब्जा है वहां न कोई मस्जिद बाक़ी बची है न इमाम बारगाह न किसी नबी का रौज़ा।

टैग्स