अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी (अबना) की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों में इस देश की फ़ौज नें दाइश आतंकवादियों के ख़िलाफ़ बड़े स्तर पर कार्यवाहियां करते हुए उन्हें भारी नुक़सान पहुँचाया है। सूत्रों के अनुसार दाइश आतंकवादियों के ख़िलाफ़ यह कार्यवाहियां सलाहुद्दीन, नैनवा, अलअम्बार और दियाला प्रदेशों में की गईं। इराक़ की फ़ौज नें तिकरित के पूरब में सुलैमान बैक के इलाक़े में बड़ी कार्यवाही करते हुए कम से कम 100 आतंकवादियों को मारा और दर्जनों को घायल कर दिया है। यह ऐसी स्थिति में है कि इराक़ के उत्तर पश्चिमी प्रदेश नैनवा, मूसल में स्थित तलअफ़र और अलक़यारा में इराक़ी फ़ौज नें दाइश आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया है जिसमें 80 आतंकवादी मारे गए हैं। फ़लूजा में भी 59 आतंकवादी मारे गए हैं। दयाला के क़रक़ूल इलाक़े में भी दाइश आतंकवादी संगठन क 19 आतंकी मारे घए हैं।
22 जुलाई 2014 - 17:43
समाचार कोड: 625962

इराक़ के विभिन्न क्षेत्रों में इस देश की फ़ौज नें दाइश आतंकवादियों के ख़िलाफ़ बड़े स्तर पर कार्यवाहियां करते हुए उन्हें भारी नुक़सान पहुँचाया है।