16 जुलाई 2014 - 15:45
पाकिस्तान में अमरीकी ड्रोन हमले में 18 की मौत।

पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में बुधवार की सुबह अमरीकी ड्रोन हमले में 18 संदिग्ध मारे गए हैं।

पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में बुधवार की सुबह अमरीकी ड्रोन हमले में 18 संदिग्ध मारे गए हैं।
सूत्रों ने बताया है कि बुधवार की सुबह अमरीका के चालक रहित विमानों ने उत्तरी वज़ीरिस्तान की तहसील दत्ताख़ैल में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किये जिनमें कम से कम 18 संदिग्ध मारे गए। सूत्रों का कहना है कि मृतकों की संख्या में वृद्धि की संभावना है।
जिस स्थान पर हमले किया गया वह पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर स्थित है। इससे पहले 10 जुलाई को भी उत्तरी वज़ीरिस्तान के इसी क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों पर ड्रोन हमले किया गया था जिसमें 6 संदिग्ध मारे गए थे।
ज्ञात रहे कि यह ड्रोन हमले ऐसी स्थिति में हुआ है कि जब पाकिस्तान की सेना की ओर से उत्तरी वज़ीरिस्तान में तालेबान के विरुद्ध सैन्य अभियान चलाया जा रहा है। “ज़र्बेअज़ब” नामक इस सैन्य अभियान का उद्देश्य उत्तरी वज़ीरिस्तान में मौजूद स्थानीय और विदेशी आतंकवादियों का सफाया करना है। पाकिस्तानी सेना की इस कार्यवाही में अब तक 400 से अधिक स्थानीय और विदेशी आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

टैग्स