इराक़ के प्रधानमंत्री ने कहा है कि कुछ लोग देश की राजनैतिक प्रक्रिया में बाधाएं डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ गुट देश के भीतर और बाहर यह काम कर रहे हैं।
नूरी मालेकी ने अपने संदेश में कहा है कि इस समय हमारा सबसे मुख्य उद्देश्य देश की एकता और संप्रभुता की रक्षा करना है। अपने संदेश में नूरी मालेकी ने आगे कहा कि आतंकवादी संगठन दाइश से मुक़ाबला हमारी प्राथमिकता है। नूरी मालेकी के संदेश को पढ़ते हुए इराक़ की सेना के प्रवक्ता क़ासिम अता ने कहा कि आतंकवादियों से मुक़ाबले के लिए सरकार ने सेना के लिए सभी संभावनाएं उपलब्ध करा दी हैं ताकि उस ख़तरे से निपटा जा सके जिसने इराक़ की एकता और अखण्डता को संकट में डाल दिया है।
उन्होंने कहा कि देश और जनता की रक्षा के उद्देश्य से आतंकवादियों से मुक़ाबला करने के लिए हम तैयार हैं।
7 जुलाई 2014 - 17:51
समाचार कोड: 622210

इराक़ के प्रधानमंत्री ने कहा है कि कुछ लोग देश की राजनैतिक प्रक्रिया में बाधाएं डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ गुट देश के भीतर और बाहर यह काम कर रहे हैं।