ग़ज्ज़ा पर इस्राईली एयर फ़ोर्स के हमलों में कम से कम दो फ़िलीस्तीनी शहीद हो गए हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को पूर्वी अलबुरैज शरणार्थी कैम्प पर हुए हमले में कम से कम तीन फ़िलिस्तीनी घायल भी हुए।
शनिवार को इस्राईली जंगी विमानों ने ग़ज्ज़ा के दक्षिणी शहर रफ़ह को भी निशाना बनाया था। इससे पहले इस्राईली जंगी जहाज़ केन्द्रीय एवं दक्षिणी गज्ज़ा पर एक दर्जन से भी अधिक हमले कर चुके हैं, जिसमें अनेक फ़िलिस्तीनी हताहत और घायल हो चुके हैं।
इस्राईली प्रधान मंत्री नेतनयाहू और विदेश मंत्री एविगडोर लिबरमैन ने ग़ज्ज़ा पर हमलों में तेज़ी लाने की धमकी दी है।
7 जुलाई 2014 - 10:51
समाचार कोड: 622048

ग़ज्ज़ा पर इस्राईली एयर फ़ोर्स के हमलों में कम से कम दो फ़िलीस्तीनी शहीद हो गए हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को पूर्वी अलबुरैज शरणार्थी कैम्प पर हुए हमले में कम से कम तीन फ़िलिस्तीनी घायल भी हुए।