ऑस्ट्रीय से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र कूरियर ने मानवाधिकार आयोग की रिपोर्टों के हवाले से लिखा है कि सीरिया में आतंकवादी गुट बच्चों को लोगों की हत्या और अन्य अपराधों के लिए विवश कर रह हैं। इस पत्र ने लिखा है कि आतंकवादी, 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों का अपहरण करके और उन्हें डरा धमका कर अथवा लालच दे कर युद्ध की आग में ढकेल रहे हैं। पत्र के अनुसार अपहरण के बाद इन बच्चों को हथियार चलाना और विस्फोटक बनाना सिखाया जाता है और फ़िल्मों के माध्यम से उन्हें आत्मघाती हमलों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।
इस रिपोर्ट के अनुसार आईएसआईएस और जिब्हतुन्नुस्रह जैसे आतंकवादी गुट आपस में अन्य सशस्त्र गुटों से होने वाली झड़पों के बाद छोटे-छोटे बच्चों का अपहरण करते हैं और उन्हें विरोधी गुटों को देकर अपने लड़ाकों को छुड़ा लेते हैं। दाइश गुट अपहृत बच्चों व युवाओं को इस बात के लिए विवश करता है कि वे इस गुट के चरमपंथी विचारों व धार्मिक शिक्षाओं को स्वीकार करें और उसके आदेशों को लागू करें।
ह्यूमन राइट्स वॉच ने इससे पहले अपनी रिपोर्ट में इस बात की ओर संकेत करते हुए कि आतंकवादी गुट बच्चों को युद्ध के लिए प्रयोग कर रहे हैं, इन गुटों और इनके विदेशी समर्थकों को चेतावनी दी थी कि यह कार्य, युद्ध अपराध की श्रेणी में आता है। संस्था ने कहा था कि वह ऐसे 25 बच्चों से साक्षात्कार कर चुका है जो फ़्री सीरिया आर्मी, आईएसआईएस या जिब्हतुन्नुस्रह के लिए युद्ध में भाग ले चुकं हैं।
6 जुलाई 2014 - 17:20
समाचार कोड: 621881

ऑस्ट्रीय से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र कूरियर ने मानवाधिकार आयोग की रिपोर्टों के हवाले से लिखा है कि सीरिया में आतंकवादी गुट बच्चों को लोगों की हत्या और अन्य अपराधों के लिए विवश कर रह हैं।