6 जुलाई 2014 - 15:45
तालेबान ने नैटो के 400 टैकंरों में आग लगाई।

अफ़ग़ान पुलिस का कहना है कि राजधानी काबुल के पास अमरीकी सैनिकों के लिए ईंधन और तेल जा रहे चार सौ तेल टैंकरों को आग लगाकर तबाह कर दिया गया।

अफ़ग़ान पुलिस का कहना है कि राजधानी काबुल के पास अमरीकी सैनिकों के लिए ईंधन और तेल जा रहे चार सौ तेल टैंकरों को आग लगाकर तबाह कर दिया गया।
अफ़ग़ान पुलिस के प्रवक्ता हशमतुल्लाह स्तानकज़ई ने शनिवार को बताया कि काबुल के उत्तरी पश्चिमी नगर पागाम में एक टर्मिनल के पास यह घटना घटी। उनका कहना था कि इनमें से अधिकतर तेल और ईंधन के टैंकरों को अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों के नेतृत्व में घटक सेनाओं के लिए तेल सप्लाई हेतु प्रयोग किया जाता था।
तालेबान ने इस आक्रमण की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा है कि उसके लड़ाकों ने लगभग छह सौ ट्रकों व तेल टैंकरों को आग लगाई है। अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के आतंकवादी अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अमरीकी और नैटो सैनों के लिए ईंधन ले जाने वाले टैंकरों पर हमले करते रहते हैं।
इसी प्रकार अफ़ग़ानिस्तान के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी आतंकवादियों ने वर्ष 2001 में पाकिस्तान के रास्ते अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी सेनाओं के लिए ईंधन और सैन्य उपकरणों की सप्लाई करने वाले ट्रकों और तेल टैंकर पर कई हमले किए हैं। 19 जून को भी पूर्वी नंगरहार प्रांत तूरख़म क्षेत्र में नैटो के 37 ट्रकों को आग लगा दी गयी थी।

टैग्स