5 जुलाई 2014 - 17:48
दाइश की हार का सिलसिला जारी, इराक़ी फ़ौज को लगातार कामयाबी।

इराक़ के बाबिल प्रांत के एक सुरक्षा अधिकारी ने उत्तरी क्षेत्र में दाइश के एक सरग़ना के मारे जाने की सूचना दी है।

इराक़ के बाबिल प्रांत के एक सुरक्षा अधिकारी ने उत्तरी क्षेत्र में दाइश के एक सरग़ना के मारे जाने की सूचना दी है।
इराक़ी समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी बाबिल के सनदीज और जर्फ़ सख़र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के मध्य भीषण झड़पें आरंभ हो गयी जिसमें दाइश का बाबिल प्रांत का कमान्डर मुहम्मद जनाबी मारा गया। इसी प्रकार सेना और स्वयं सेवियों ने उत्तरी बाबिल प्रांत के फ़ाज़ेलिया, फ़ारेसिया, अब्द और यस क्षेत्रों में आंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही में दर्जनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।
दूसरी ओर दियाला प्रांत के पूर्वोत्तरी बाक़ूबा नगर के सादिया क्षेत्र में एक घार पर दाइश के आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड से हमला किया जिसमें दो इराक़ी नागरिक हताहत व चार अन्य घायल हो गये।
उधर इराक़ी सेना द्वारा पवित्र नगर सामर्रा पर पूर्ण नियंत्रण के बाद सेना और पुलिस ने सामर्रा की सकड़ों पर गश्त बढ़ा दी है और सेना सलाहुद्दीन प्रांत से आतंकवादियों को पूर्ण रूप से खदेड़ने के लिए आगे बढ़ रही है।

टैग्स