2 जुलाई 2014 - 16:20
ह्यूमन राइट्स वाच ने की इस्राईल की आलोचना।

ह्यूमन राइट्स वाच ने ज़ायोनी शासन की आलोचना करते हुए घोषणा की है कि यह शासन प्रति वर्ष तीन हज़ार फ़िलिस्तीनी किशोरों को गिरफ़्तार करता है।

ह्यूमन राइट्स वाच ने ज़ायोनी शासन की आलोचना करते हुए घोषणा की है कि यह शासन प्रति वर्ष तीन हज़ार फ़िलिस्तीनी किशोरों को गिरफ़्तार करता है।
ह्यून राइट्स वाच की यूरोप और भूमध्य सागर की शाखा ने स्पष्ट किया है कि इस्राईली सैनिकों की ओर से गिरफ़्तार किए जाने वाले फ़िलिस्तीनी बच्चों की आयु बारह से पंद्रह वर्ष के बीच है। इस संस्था ने विश्व समुदाय से मांग की है कि वह इस्राईल की इस कार्यवाही की, जो मानवाधिकार समझौते का खुला उल्लंघन है, अनदेखी न करे।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पचहत्तर प्रतिशत फ़िलिस्तीनी किशोरों को जेल में भीषण यातनाओं का सामना है।

टैग्स