युनाईटेड नेशन ने पाकिस्तान में बेघर होने वालों की स्थिति के प्रति चिंता जताई है। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार युनाईटेड नेशन ने मंगलवार को ऐलान किया है कि पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र वज़िरिस्तान में तालेबान गुट के विरुद्ध पाकिस्तानी सेना की कार्यवाही ५ लाख लोगों के बेघर होने का कारण बनी है।
इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के वज़ीरिस्तान क्षेत्र में लगभग ११ हज़ार परिवार अपना घर बार छोड़कर दूसरे सुरक्षित स्थानों की ओर चले गये हैं और दूसरे हज़ारों व्यक्ति अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में शरण लिये हैं। कुछ समाचारों के अनुसार उत्तरी वजिरिस्तान के बेघर होने वाले कुछ लोग इस क्षेत्र को छोड़ने में सफल नहीं हो सके हैं।
दो सप्ताह से अधिक का समय हो रहा है कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है और अब तक ३७० से अधिक व्यक्ति इन कार्यवाहियों में मारे जा चुके हैं और लगभग २० व्यक्ति आत्म समर्पण कर चुके हैं।
2 जुलाई 2014 - 13:30
समाचार कोड: 620875

युनाईटेड नेशन ने पाकिस्तान में बेघर होने वालों की स्थिति के प्रति चिंता जताई है। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार युनाईटेड नेशन ने मंगलवार को ऐलान किया है कि पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र वज़िरिस्तान में तालेबान गुट के विरुद्ध पाकिस्तानी सेना की कार्यवाही ५ लाख लोगों के बेघर होने का कारण बनी है।