11 जून 2014 - 17:23
अमरीका, अब सीरिया से बातचीत का इच्छुक।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि अमरीका दमिश्क़ सरकार से बातचीत शुरू करने का प्रयास कर रहा है।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि अमरीका दमिश्क़ सरकार से बातचीत शुरू करने का प्रयास कर रहा है।
राष्ट्रपति बश्शार असद ने समाचार पत्र अलअख़बार को साक्षात्कार देते हुए कहा कि अमरीका और पश्चिमी देशों की नीति में बदलाव के लक्षण साफ़ दिखाई देने लगे हैं। असद ने कहा कि अब इन देशों में भी आतंकवाद जड़ पकड़ने लगा है, अतः एक अमरीकी नागरिक ने सीरिया में आत्मघाती हमला किया है। बश्शार असद ने कहा कि पश्चिमी देशों ने सीरिया के समीकरणों को बदलने के लिए जो कुछ किया अब उससे अधिक कुछ करने की उसके पास क्षमता नहीं है।
सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीकी अधिकारी सीरिया में लड़ रहे आतंकवादियों को घातक और ग़ैर घातक हथियार देने के संबंध में बयानबाज़ी कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने शुरू ही में आतंकवादियों को विमान भेदी मिसाइल दे दिए थे।
बश्शार असद ने कहा कि अमरीकी अधिकारी हमसे संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं किंतु ज़ायोनी गलियारों के दबाव के कारण हिचकिचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीरिया के विरुद्ध षडयंत्र रखने वालों का अंत हो जाएगा जबकि सीरिया अपने स्थान पर इसी प्रकार बना रहेगा।
सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि हुम्स नगर में होने वाला समझौता अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का परिणाम नहीं था बल्कि आम नागरिकों और सशस्त्र लोगों की आपसी बातचीत से संभव हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे संकट शुरू होने के समय से ही यह विश्वास था कि जनता को देश की सरकार और सेना पर पूरा भरोसा है।
बश्शार असद ने कहा कि ईरान सीरिया का महत्वपूर्ण घटक देश है और लोगों की कल्पना से कहीं अधिक वह सीरिया के संबंध में अपनी नीतियों पर अडिग रहने वाला है।

टैग्स