11 जून 2014 - 17:55
ह्यूमन राइट्स वाच ने इस्राईल की निंदा की।

ह्यूमन राइट्स वाच ने इस्राईल के जंग अपराधों और उनकी अमानवीय कार्यवाहियों के कारण उसकी निंदा की है।

ह्यूमन राइट्स वाच ने इस्राईल के जंग अपराधों और उनकी अमानवीय कार्यवाहियों के कारण उसकी निंदा की है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ह्यूमन राइट्स वाच ने मंगलवार को पिछले महीने ज़ायोनी फ़ौजियों की फ़ायरिंग में दो फ़िलिस्तीनी जवानों की हत्या की जांच पड़ताल के बाद एक बयान में गोली न चलाने पर आधारित इस्राईल के दावों को रद्द करते हुए इस्राईल के इस अपराध को जंग अपराध की संज्ञा दी है।
इस बयान में इसी प्रकार गोली चलाने का आदेश देने वाले सैन्य अधिकारी और फ़ायरिंग करने वाले फ़ौजियों के विरुद्ध मुक़द्दमा चलाये जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया है।

टैग्स