9 जून 2014 - 19:34
पाकिस्तान में ज़ाएरीन की बस पर हमला, 30 ज़ाएरीन शहीद।

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलोचिस्तान के तफ़्तान क़स्बे में रविवार को एक बस पर आतंकवादी हमला हुआ जिसमें तीस ज़ाएरीन शहीद हुए।

पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलोचिस्तान के तफ़्तान क़स्बे में रविवार को एक बस पर आतंकवादी हमला हुआ जिसमें तीस ज़ाएरीन शहीद हुए।
इरना के अनुसार पाकिस्तान के सीमा अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी ज़ाएरीन दो बसों पर ईरान के रौज़ों की ज़ियारत कर लौट रहे थे कि उनकी बसें सीमावर्ती क़स्बे तफ़्तान में आतंकवादी धमाकों व हमलों का निशाना बनीं।
हताहतों में कुछ महिलाएं बच्चे और सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हैं।
इस हमले में दस लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अभी तक किसी भी गुट ने इस आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
ग़ौरतलब है ईरान के साथ पाकिस्तान की संयुक्त सीमा पर क्वेटा के रास्ते में ज़ाएरीन का कारवां चरमपंथी गुट लश्करे झंग्वी, जैशुल इस्लाम और तालेबान के आतंकवादियों के हमले का निशाना बनता रहता है।

टैग्स