8 जून 2014 - 18:14
सय्यद हसन नसरुल्लाह का महत्वपूर्ण सम्बोधन

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध हिज़बुल्लाह के जनरल सिक्रेट्री सय्यद हसन नसरुल्लाह ने अपने एक महत्वपूर्ण सम्बोधन में लेबनान, सीरिया और महत्वपूर्ण मुद्दों पर रौशनी डाली।

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध हिज़बुल्लाह के जनरल सिक्रेट्री सय्यद हसन नसरुल्लाह ने अपने एक महत्वपूर्ण सम्बोधन में लेबनान, सीरिया और महत्वपूर्ण मुद्दों पर रौशनी डाली। उन्होंने यह तक़रीर एक ऐसे समय में की है कि जब लेबनान में राष्ट्रपति के चुनाव के हवाले से संकट का सिलसिला जारी है और लेबनान के राष्ट्रपति का शासन काल समाप्त हो चुका है। सूत्रों के अनुसार लेबनान में चौदह मार्च नाम के संगठन समीर जअमअ को राष्ट्रपति के पद पर लाना चाहता है जबकि दूसरे संगठन इस चुनाव के ख़िलाफ़ हैं। यह ऐसी हालत में है कि लेबनान में राष्ट्रपति का पद ख़ाली रहने की वजह से सरकार चलाने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

टैग्स