प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक राजनीतिक विश्लेषक नें कहा है कि मध्यपूर्व में अल क़ायदा आतंकवादी संगठन अमरीका और उसके सहयोगी नाटो के हितों और उसके उद्देश्यों को पूरा करने के लिये काम कर रहा है।
प्रेस टीवी पर गोर्टन डफ़ नें अपने आर्टिकल में लिखा है कि मध्यपूर्व में आज कल अलक़ायदा इस्राईल की जगह अमरीका के लिये काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अमरीका अलक़ायदा के सस्ते और क़ाबिल आतंकी लड़ाकों को फ़ौजियों के स्थान पर इस्तेमाल कर रहा है।
इस विश्लेषक का कहना है कि पिछले दिनों होने वाले स्कैण्डलों के बाद भी अमरीका निचले स्तर के लोगों, जिन्हें वह देश के लिये ख़तरा समझता है, की नफ़रत करता है।
डफ़ नें कहा कि अमरीका नें जेहादियों के बल पर लड़ाई शुरू की है ताकि मध्यपूर्व के देशों में अपने कठपुतलियों को सरकार को सौंप दें। उन्होंने कहा कि अमरीका अलक़ायदा आतंकवादियों को हथियारबंद कर के सीरिया और ईराक़ में उनके बम धमाकों का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि सीरिया में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव की वजह से नाटो के लिये क़तरा उतपन्न हो गया है।
4 जून 2014 - 19:33
समाचार कोड: 613678

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार एक राजनीतिक विश्लेषक नें कहा है कि मध्यपूर्व में अल क़ायदा आतंकवादी संगठन अमरीका और उसके सहयोगी नाटो के हितों और उसके उद्देश्यों को पूरा करने के लिये काम कर रहा है।