सीरिया के राष्ट्रपति ने आतंकवादी गुटों के विरुद्ध संघर्ष में रूस के समर्थन की सराहना की है।
बश्शार असद ने शनिवार को दमिश्क़ में रूसी शिष्ट मण्डल के साथ मुलाक़ात में कहा कि दुनिया में स्थिरता की स्थापना तथा पश्चिमी शक्तियों के वर्चस्व के मुक़ाबले में रूस की भूमिका उल्लेखनीय है। इस मुलाक़ात में बश्शार असद ने आतंकवादियों के मुक़ाबले संघर्ष में रूस की ओर से किये गए समर्थन पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने द्विपक्षीय संबन्ध विस्तार के बारे में रूसी प्रतिनिधि मण्डल से विचार-विमर्श किया।
ज्ञात रहे कि सीरिया में संकट शुरू होने के समय से रूस, दमिश्क़ का समर्थक रहा है। अपनी नीतियों से वह सीरिया में पश्चिम के सैन्य हस्तक्षेप को रोकने में सफल रहा है।
24 मई 2014 - 18:07
समाचार कोड: 611007

बश्शार असद ने शनिवार को दमिश्क़ में रूसी शिष्ट मण्डल के साथ मुलाक़ात में कहा कि दुनिया में स्थिरता की स्थापना तथा पश्चिमी शक्तियों के वर्चस्व के मुक़ाबले में रूस की भूमिका उल्लेखनीय है।