सीरिया के हलब नगर में आतंकवादियों ने कार बम का एक भीषण धमाका किया जिसमें २९ आम नागरिक मारे गये।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार तुर्क अधिकारियों के अनुसार इस विस्फोट में ४८ व्यक्ति घायल भी हो गये जिन्हें उपचार के लिए तुर्की स्थानांतरित कर दिया गया है। यह विस्फोट तुर्की से सीरिया की सीमा के निकट हुआ। हताहत होने वालों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
16 मई 2014 - 06:49
समाचार कोड: 608937

सीरिया के हलब नगर में आतंकवादियों ने कार बम का एक भीषण धमाका किया जिसमें २९ आम नागरिक मारे गये।