पाकिस्तान के मशहूर आलिम और तहरीके बेदारी ए उम्मते मुस्तफा के उप प्रमुख हुज्जतुल इस्लाम सय्यद जवाद नकवी ने दुनिया के मौजूदा हालात पर अपने एक बयान में चेतावनी दी कि अगर गज़्ज़ा में हो रहे ज़ुल्म और अपराध का कड़ा और समय रहते जवाब दिया गया होता, तो यह ज़ुल्म और अत्याचार आज पाकिस्तान की चौखट तक नहीं पहुँचता।
उन्होंने कहा: कि "दुश्मन ने अब पाकिस्तानी धरती पर हमले का रास्ता साफ कर दिया है, और जब जब जंग की आग को दुश्मन की धरती पर ही नहीं रोका गया, तो यह आग भड़कती हुई हमारी धरती और हमारे घरों तक पहुँचेगी।"
सय्यद जवाद नकवी ने ज़ोर देते हुए कहा कि गज़्ज़ा के बाद, ज़ायोनी शासन ने लेबनान, सीरिया और ईरान को निशाना बनाया है, और अब तुर्की और पाकिस्तान भी उसके अगले निशानों की सूची में हैं। सीरिया के राष्ट्रपति भवन, रक्षा मंत्रालय और सीरियन सेना मुख्यालय पर हाल ही में हुए हमले भी इसी कड़ी का हिस्सा हैं।
आपकी टिप्पणी