20 जुलाई 2025 - 16:51
वियतनाम में नाव पलटी, 38 लोगों की मौत

, हादसे से पहले नाव में सवार यात्रियों ने चालक दल के कप्तान से नाव को वापस किनारे पर ले जाने का अनुरोध किया था लेकिन उसने बात नहीं मानी और उसके बाद हादसा हो गया। 

वियतनाम में चालक दल की मनमानी और यात्रियों की बात न मानने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें कम से कम 38 लोग मारे गए।  दरअसल, वियतनाम की हालोंग खाड़ी में पर्यटकों से भरी एक नाव पलट गई. नाव में कुल 48 यात्री सवार थे. इनमें से 38 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग लापता हो गआ।  जिनकी अभी तलाश की जा रही है। हादसे बाद बचाव दल ने कुछ लोगों को रेस्क्यू कर लिया। हादसे में जिंदा बचे एक वियतनामी व्यक्ति ने बताया कि, हादसे से पहले नाव में सवार यात्रियों ने चालक दल के कप्तान से नाव को वापस किनारे पर ले जाने का अनुरोध किया था लेकिन उसने बात नहीं मानी और उसके बाद हादसा हो गया। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha