फिलिस्तीन पर काबिज ज़ायोनी शासन के एक मंत्री ने गज़्ज़ा को खाली कराने की घोषणा करते हुए एक बार फिर कहा कि गज़्ज़ा के लोगों को किसी तीसरे देश मे बसाया जाएगा। ज़ायोनी वित्तमंत्री बेजालेल स्मोत्रिच ने कहा कि ज़ायोनी सेना गज़्ज़ा को पूरी तरह नष्ट कर देगी
उन्होंने आगे कहा कि हमास को कोई मदद नहीं दी जाएगी और जो कोई ऐसी बात कहता वह झूठ बोल रहा है। बेजालेल स्मोत्रिच ने कहा कि अतीत में जो हुआ वह दोहराया नहीं जाएगा, जब गज़्ज़ा में दवा और भोजन पर कम से कम राशि खर्च की जाएगी।
चरमपंथी ज़ायोनी मंत्री ने जोर देते हुए कहा किअंतिम बंधक की रिहाई तक गज़्ज़ा मे पानी भी नहीं पहुँचने देंगे ।
विदेशी मूल के इस ज़ायोनी नेता ने कहा कि गज़्ज़ा के नागरिकों को शहर के दक्षिण में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और वहां से उन्हें किसी तीसरे देश में बसाया जाएगा!
ज़ायोनी शासन ने गज़्ज़ा की सख्त नाकाबंदी की है, जिससे खाद्य और मानवीय सहायता की आपूर्ति पर रोक लग गई है। गज़्ज़ा मे गंभीर मानवीय संकट के बीच पश्चिमी देश खुलेआम अत्याचारी ज़ायोनी शासन का समर्थन कर रहे हैं।
आपकी टिप्पणी