सीरिया की सत्ता पर काबिज तकफीरी आतंकी गुट HTS के सरग़ना जौलानी ने ज़ायोनी शासन के साथ वार्ता की खबरों की पुष्टि की है। स्काई न्यूज अरेबिक के अनुसार, जौलानी ने ज़ायोनी शासन के सीरिया पर हो रहे निरंतर हवाई हमलों की आलोचना करते हुए उन्हें "उद्देश्यहीन हस्तक्षेप" बताया, जिसके कारण सीरिया में तनाव पैदा हो गया है।
क्रूर तकफीरी आतंकी संगठन ISIS के पूर्व डिप्टी ने कहा, "हम उन देशों के माध्यम से दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं जो ज़ायोनी शासन के संपर्क में हैं, ताकि वह तल अवीव को सीरियाई हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने और सैन्य तथा नागरिक प्रतिष्ठानों पर हमला करने से रोकें।
बता दें कि इस्राईल ने हालिया सप्ताहों में सीरियाई क्षेत्र पर हमले जारी रखे हैं, इनमें से एक हमला दमिश्क में राष्ट्रपति भवन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर हुआ।
आपकी टिप्पणी