जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद एक बार फिर भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के आसार हैं। भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए सख्त फैसलों ने दोनों देशों के बीच तनाव को चरम पर पहुंचा दिया है। भारत ने न सिर्फ कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान से दूरी बना ली है, बल्कि अब सैन्य स्तर पर भी तैयारी नजर आ रह है। ऐसे में रूस की मीडिया ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ बड़ा होने वाला है.
रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने उस क्षेत्र में ‘नो-फ्लाई जोन’ घोषित कर दिया है जहां भारत का एयरक्राफ्ट कैरियर कथित रूप से बढ़ रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों परमाणु देशों के बीच स्थिति तेजी से बिगड़ रही है और ‘कुछ बड़ा हो सकता है’। यह चेतावनी न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर मानी जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से सैन्य टकराव की ओर बढ़ रहे हैं?
आपकी टिप्पणी