9 जुलाई 2025 - 18:44
बटला हाउस- खिजराबाद के बाद अब जोगाबाई की बारी; DDA ने दिया नोटिस 

हालिया दिनों बटला हाउस और खिजर बाबा कॉलोनी के बाद डीडीए ने जामिया नगर में एक और जगह नोटिस लगाए हैं। 

दिल्ली में भाजपा सरकार के आते ही बटला हाउस समेत कई इलाकों में सुनियोजित रूप से बिलडोज़र कार्रवाई जोर पकड़ रही है।  खासकर मुस्लिम इलाकों में हालिया दिनों बड़े स्तर पर डीडीए ने नोटिस लगाए हैं, जिसकी वजह से लोगों को अपना घर खोने का डर सता रहा है।

हालिया दिनों बटला हाउस और खिजर बाबा कॉलोनी के बाद डीडीए ने जामिया नगर में एक और जगह नोटिस लगाए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में स्थित जोगाबाई इलाके की झुग्गियों को लेकर नोटिस जारी किया है। डीडीए के नोटिस को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और उन्हें एक बार फिर बेघर होने के डर सताने लगा है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha