केंद्र सरकार की ओर से विवादित वक्फ बिल लाए जाने के बाद देश भर मे विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है । इसी बीच असम में वक्फ सांसोधन कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट करने पर 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने साफ कहा है कि इस कानून के खिलाफ किसी भी तरह के प्रोटेस्ट की इजाजत नहीं दी जाएगी। वहीं, स्थानीय अदालत ने 7 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
असम के कछार जिले के सिलचर शहर में विवादित कानून के खिलाफ हुए प्रोटेस्ट के दौरान कथित तौर पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में झड़प हुई, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस मामले में अभी तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपकी टिप्पणी