अमेरिका के सहयोग से ग़ज़्ज़ा में जनसंहार कर रहे इस्राईल को अमेरिका से एक बार फिर हथियारों की बड़ी खेप मिलने के रस्ते खुल गए हैं।
11 महीनों से ग़ज़्ज़ा में जारी जनसंहार के बीच अमेरिका ने अवैध राष्ट्र इस्राईल को हथियार बेचने की एक और डील को मंजूरी दे दी है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने बताया है कि अमेरिका इस्राईल को 165 मिलियन डॉलर के हथियार देगा, इससे पहले अगस्त में भी F-15 लड़ाकू विमान समेत 20 बिलियन डॉलर के हथियार बेचने की डील को मंजूरी दी गई थी।
अमेरिका ने इस्राईल को हैवी-ड्यूटी टैंक ट्रेलर्स के लिए 165 मिलियन डॉलर के हथियार बेचने के समझौते को मंजूरी दी है। इसमें स्पेयर पार्ट्स और रिपेयर पार्ट्स के साथ-साथ टूलकिट, टेक्निकल और लॉजिस्टिक सपोर्ट भी शामिल होगा।