10 सितंबर 2023 - 16:43
नई दिल्ली में G-20 की शिखर बैठक हुई संपन्न ।

भारत की राजधानी नई दिल्ली में रविवार 10 सितंबर को G-20 की शिखर बैठक संपन्न हुई।

G-20 की 18वीं शिखर बैठक के समापन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता ब्राज़ील के राष्ट्रपति को सौंप दी। लूला डा सिल्वा को आधिकारिक रूप में अध्यक्षता सौंपने के साथ ही भारत के प्रधानमंत्री ने शिखर बैठक की समाप्त की घोषणा की।  उन्होंने कहा कि G-20 की अगले साल की बैठक का आयोजन ब्राज़ील करेगा।

बैठक के समापन पर भारत के प्रधानमंत्री ने अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों के दौरान आपने अपने विचार, सुझाव और प्रस्ताव पेश किये।  अब हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम उनकी गहन समीक्षा करके उनको लागू कराएं। 

G-20 के घोषणापत्र में रूस का नाम लिए बिना ही परोक्ष रूप में यूक्रेन युद्ध में रूस के क्रियाकलापों की निंदा की गई।  इसी के साथ यूक्रेन मेंं बल के प्रयोग की भी आलोचना की गई।  इस घोषणापत्र में रूस की ओर से युद्ध आरंभ करने के बारे में कोई भी स्पष्ट इशारा नहीं किया गया। 

बैठक के समापन पर भारत के प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में दुनिया बदल रही है एसे में विश्व के संस्थानों को ही बदलने की ज़रूरत है।  उनका कहना था कि यूएनएससी मेंं अभी भी उतने ही सदस्य हैं जितने उसकी स्थापना के समय थे।  इसमें स्थाई सदस्यों की संख्या बढ़नी चाहिए।