11 फ़रवरी 2022 - 12:15
शर्त नहीं मानने पर यूएई को इस्राईल की धमकी

इस्राईल ने संयुक्त अरब अमीरात से आने-जाने वाली उड़ानों को रोकने की धमकी देते हुए कहा है कि यूएई ने अगर दुबई में उसकी विमानन सुरक्षा व्यवस्था को स्वीकार नहीं किया तो क्षेत्रीय संकट उत्पन्न हो सकता है।

रॉयटर्स के अनुसार, इस्राईल के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ज़ायोनी परिवहन मंत्री मेरव माइकली ने विमानन सुरक्षा को लेकर जो शर्तें दुबई के सामने रखी थीं, उसे स्वीकार करने के लिए निर्धारित की गई समय सीमा में एक महीने की मोहलत बढ़ा दी है।

इसी के साथ इस्राईल ने दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूएई पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है।

एक इस्राइली अधिकारी ने नाम नहीं ज़ाहिर करने की शर्त पर चेतावनी देते हुए कहा कि इस्राइल यूएई के साथ अपने विमानन सहयोग को समाप्त कर सकता है।

इस्राईली अधिकारी का कहना था कि अगर इस्राईली एयरलाइंस एल-अल अमीरात के लिए उड़ान नहीं भर सकती है, तो अमीराती विमान भी यहां नहीं उतर सकते हैं।

यूएई ने अगस्त 2020 में व्हाइट हाउस की मध्यस्थता में इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने वाले समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए थे, जिसकी दुनिया भर में चौतरफ़ा आलोचना हुई थी।

उसके बाद से कई वरिष्ठ ज़ायोनी अधिकारियों ने यूएई का दौरा किया है। ज़ायोनी शासन के प्रधान मंत्री नफ़्ताली बेनेत ने पिछले साल दिसंबर में यूएई की यात्रा की थी, जबकि ज़ायोनी राष्ट्रपति ने एक सप्ताह पहले ही अबू-धाबी का दौरा किया था।