कर्बला में हजरत अबुल फज़्लिल अब्बास (अ.स.) के रोज़े के पास कुछ होटलों में आग लग गई।
अभी तक इस दुर्घटना मे हताहतों और घायल होने वालों का कोई सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। घटना स्थल की तस्वीरों के अनुसार ऐसा लग रहा है कि यह आग 2 या 3 होटलों में लगी है।
अन्य होटलों से भी आने वाले मेहमानों को हरमैन शरीफैन की ओर भेज दिया गया गया। कई घंटे पहले हुई इस दुर्घटना पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका था और आग बुझाने का प्रयास जारी है।
आपकी टिप्पणी