90% से अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश किर्गिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पूरे चेहरे को ढंकने वाले नकाब पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार का दावा है कि उपद्रवियों द्वारा नकाब का दुरुपयोग किया जा सकता है। मुस्लिम प्रशासनिक मुफ्तियात ने भी इस फैसले का समर्थन किया है। बता दें कि किर्गिस्तान में 90 प्रतिशत मुस्लिम रहते हैं।
मुस्लिम बहुल किर्गिस्तान ने नकाब पर बैन लगाने का बड़ा फैसला किया है. किर्गिस्तान की सरकार का कहना है कि नकाब में आतंकी छुपे हो सकते हैं, इसलिए महिलाएं पूरे शरीर का नकाब पहनकर सड़कों पर न चलें। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़े दंड का प्रावधान किया गया है।
स्थानीय मीडिया एकेआई प्रेस के मुताबिक मुसलमानों के आध्यात्मिक प्रशासन (मुफ्तयात) ने सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें कहा गया है कि महिलाएं पूरे शरीर को ढंकने वाला नकाब या बुर्का नहीं पहन सकती हैं।
मुफ्तीयात ने कहा है कि जो महिलाएं पूरे शरीर को ढंककर चलती हैं, वो एलियन लगती हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि महिलाएं सिर्फ मुंह को ढंककर चले।
आपकी टिप्पणी