एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार ईरान पर अमरीका की आर्थिक पाबंदियों से अमरीका को 175 बिलियन डालर का नुक़सान उठाना पड़ा है।
रिपोर्ट के अनुसार 1975 और 2012 के बीच अमरीका को ईरान पर पाबंदियों की वजह से ईरान के साथ व्यापार न करने पर लगभग 175 बिलियन डालर का नुक़सान उठाना पड़ा है।
रिपोर्ट के अनुसार यह नुक़सान केवल निर्यात उद्धोगों से उठाना पड़ा है और इसमें अमरीका की तरफ़ से लगाई गई पाबंदियों के अन्य विदेशी मामले शामिल नहीं हैं। अगर इन अन्य विदेशी मामलों को भी शामिल कर लिया जाए तो नुक़सान बहुत बढ़ जाएगा।
अमरीकी बेरोज़गारी की दृष्टि से रिपोर्ट में बताया गया है कि हर साल अमरीका को 50 हज़ार से 60 हज़ार तक रोज़गार के अवसरों से हाथ धोना पड़ रहा है। इस नुक़सान का सबसे ज़्यादा प्रभाव अमरीका के दो शहर कैलीफ़ोर्निया और टेक्सास पर पड़ रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार आज के आर्थिक दौर में 175 बिलियन डालर के नुक़सान को अनदेखा नहीं किया जा सकता है और नाहि हर साल 20 हज़ार रोज़गार के अवसरों को बर्बाद किया जा सकता है।
स्पष्ट रहे कि ईरान पर परमाणु हथियार बनाने के बेबुनियाद आरोप के आधार पर अमरीका नें ईरान पर आर्थिक पाबंदियां लगा रखी हैं जबकि ईरान बार बार कहता आ रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिये है।
17 जुलाई 2014 - 02:00
समाचार कोड: 624564

एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार ईरान पर अमरीका की आर्थिक पाबंदियों से अमरीका को 175 बिलियन डालर का नुक़सान उठाना पड़ा है।