ईरान ने अपना शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम जारी रखने का ऐलान करते हुए कहा कि हम यूरेनियम संवर्धन का काम जारी रखेंगे । एक विदेशी चैनल को इंटरव्यू देते हुए ईरान के उप विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने 21 जून को ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाया, जो एक खुली आक्रामकता थी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या ईरान आगे भी जवाबी कार्रवाई करेगा, तो तख्त-रवांची ने कहा कि जब तक अमेरिका की ओर से हमारे खिलाफ कोई नया हमला नहीं होता, हम कोई जवाब नहीं देंगे। उन्होंने बातचीत के दौरान अमेरिकी हमले पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम अमेरिका पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? हम चाहते हैं कि वे बताएं कि उन्होंने हमें क्यों गुमराह किया और ईरान के खिलाफ इतना गंभीर कदम क्यों उठाया।
उन्होंने कहा कि हम कूटनीति के पक्ष में हैं, हम बातचीत के पक्ष में हैं। लेकिन अमेरिकी सरकार को हमें यह विश्वास दिलाना होगा कि वह बातचीत के दौरान फिर से हमला नही करेंगे। यह एक बुनियादी शर्त है ताकि हमारा नेतृत्व भविष्य की बातचीत के बारे में फैसला कर सके।
जब उनसे पूछा गया कि क्या ईरान संवर्धन जारी रखेगा, तो तख्त-रवांची ने स्पष्ट किया कि यूरेनियम संवर्धन को लेकर हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि परमाणु अप्रसार संधि के तहत ईरान को अपनी धरती पर यूरेनियम संवर्धन करने का पूरा अधिकार है। हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि हम इसका इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए न करें।
उन्होंने कहा कि ईरान यूरेनियम संवर्धन की सीमा, दायरे और क्षमता पर अन्य देशों के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है।
आपकी टिप्पणी