25 जून 2014 - 17:38
 ईरान-इराक़ सीमा पर आतंकी हमला, तीन फ़ौजी शहीद।

इराक़ से मिलने वाली ईरान की पश्चिमी सीमा पर अज्ञात बंदूक़धारियों ने ईरानी सीमा सुरक्षा बल के तीन सैनिकों को गोली मार दी।

इराक़ से मिलने वाली ईरान की पश्चिमी सीमा पर अज्ञात बंदूक़धारियों ने ईरानी सीमा सुरक्षा बल के तीन सैनिकों को गोली मार दी।
स्थानीय अधिकारी शहरयार हैदरी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात किरमानशाह प्रांत के सोलास बाबाजानी क़स्बे में सीमा सुरक्षा बल के जवान गश्त पर थे कि वे हमलाकारियों का निशाना बने।
इस प्रांतीय अधिकारी ने बताया कि इस हमले में सीमा सुरक्षा बल के एक कमान्डर और उनके दो सहायक शहीद हुए।
अभी तक किसी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
इस बीच पुलिस ने बंदूकधारियों की तलाश शुरु कर दी है।
दूसरी ओर एक सुरक्षा सूत्र ने मेहर न्यूज़ एजेंसी को बताया कि सुरक्षा बल के तीन सैनिकों की हत्या का तकफ़ीरी आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है।
इसी सूत्र ने यह भी कहा कि अभी तक तकफ़ीरी आतंकवादी ईरान में दाख़िल नहीं हुए हैं।
ज्ञात रहे 10 जून को इराक़ में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल द्वारा हिंसा की नई लहर शुरु हुई। इस आतंकवादी गुट ने राजधानी बग़दाद के उत्तर में एक प्रांत के अधिकांश भागों और तीन प्रांतों के कुछ भागों पर क़ब्ज़ा कर लिया है। जिन्हें छुड़ाने के लिए इराक़ी सेना का अभियान जारी है।
विगत में पश्चिमी ईरान में इराक़ की सीमा के निकट ईरानी सीमा सुरक्षा बल के जवानों और आतंकवादियों के बीच कुछ छिटपुट झड़पें हुई हैं।

टैग्स