24 जुलाई 2025 - 19:30
अमेरिका और ज़ायोनी शासन की बर्बरता, सहायता के नाम पर हज़ारों लोगों की हत्या 

गज़्ज़ा में इस संगठन के जरिए मानवीय सहायता वितरित की जा रही है, उस वक्त से अब तक ज़ायोनी सेना की सीधी गोलीबारी में 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इन लोगों की मौत मानवीय सहायता केंद्र पर हुई है। 

 गज़्ज़ा में ज़ायोनी सेना के हमले की वजह से भुखमरी की हालत उत्पन्न हो गई है। ज़ायोनी सेना के कत्लेआम के बाद अब अमेरिका-ज़ायोनी शासन लोगों को भूख से मार रहा है। लोग पूरी तरह मानवीय सहायता पर निर्भर हैं। गज़्ज़ा में UN को मानवीय सहायता वितरण करने से रोक दिया गया और इस्राईल ने अमेरिका के साथ इस काम को अपने हाथों में ले लिया।  गज़्ज़ा में अमेरिका और ज़ायोनी शासन की मदद से गज़्ज़ा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) नाम की एक संगठन मानवीय सहायता वितरण कर रही है। 

अब UN के ह्यूमन राइट ऑफिस के प्रवक्ता ने दावा किया है कि जब से गज़्ज़ा में इस संगठन के जरिए मानवीय सहायता वितरित की जा रही है, उस वक्त से अब तक ज़ायोनी सेना की सीधी गोलीबारी में 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इन लोगों की मौत मानवीय सहायता केंद्र पर हुई है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha