यमन ने फिलिस्तीन के खिलाफ अमेरिका और इस्राईल की ओर से जारी जनसंहार के खिलाफ प्रभावी कदम उठाते हुए लाल सागर में साम्राज्यवादी शक्तियों के हितों को लगातार निशाना बनाते हुए मक़बूज़ा फिलिस्तीन में भी ज़ायोनी ठिकानों को निशाना बनाया है।
यमन जनांदोलन के नेता अब्दुल मलिक अल हौसी ने फिलिस्तीन में जारी कत्लेआम पर चिंता जताते हुए कहा कि ज़ायोनी अमेरिका सेना के हमलों के साथ अब भूख और प्यास के माध्यम से फ़िलिस्तीनियों का कत्लेआम किया जा रहा है।
अंसारुल्लाह के नेता ने कहा कि ज़ायोनी शासन गज़्ज़ाके लोगों को निशाना बना रहा है, उन्हें विस्थापित कर रहा है और अमेरिकी बमों का इस्तेमाल करके उन्हें भूखा-प्यासा रख रहा है। अपहृत महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों को व्यापक रूप से हिरासत में रखकर शारीरिक और मानसिक यातनाएँ दी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले हफ़्ते, हज़ारों फ़िलिस्तीनी भोजन जुटाने की कोशिश में शहीद हो गए; कई लोग भोजन वितरण केंद्रों पर जाते समय घात लगाकर किए गए सीधे हमलों का निशाना बनाए गए।
इस हफ़्ते, एक अमेरिकी सुरक्षा बल ने स्वीकार किया कि ये हमले जानबूझकर और नागरिकों को निशाना बनाकर किए जाते हैं।
आपकी टिप्पणी