4 जुलाई 2025 - 16:16
जम्मू कश्मीर, टीचर को कहा आतंकी, ज़ी न्यूज़, न्यूज़18 सहित कई चैनलों पर केस

अदालत ने अपराधियों के खिलाफ कडा रुख अपनाते हुए कहा कि आरोपियों द्वारा मांगी गई माफ़ी ‘उनकी गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग से हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती’।

जम्मू-कश्मीर में एक शिक्षक को आतंकी बताने के लिए कोर्ट ने ज़ी न्यूज़, न्यूज़18 सहित कई चैनलों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। बता दें कि ज़ी न्यूज़, न्यूज़18 और अन्य कई न्यूज़ चैनलों ने अपनी आदत अनुसार एक स्थानीय मदरसे के शिक्षक को ग़लत तरीके से 'पाकिस्तानी आतंकवादी' बताया था। इस मामले मे सुनवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर की एक अदालत ने ज़ी न्यूज़, न्यूज़18 और अन्य न्यूज़ चैनलों के संपादकीय स्टाफ़’ के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। अदालत ने इसे पत्रकारिता की मामूली चूक मानने से इनकार कर दिया है। 

इन चैनलों ने पिछले महीने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के दौरान एक इस्लामी मदरसे के शिक्षक को गलत तरीके से ‘पाकिस्तानी आतंकवादी’ करार दिया था, जबकि उनकी मृत्यु एक दुखद घटना में हुई थी। 

अदालत ने अपराधियों के खिलाफ कडा रुख अपनाते हुए कहा कि आरोपियों द्वारा मांगी गई माफ़ी ‘उनकी गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग से हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती’। यह रिपोर्टिंग उस समय की गई जब भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था और राज्य में तनाव चरम पर था। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha